क्रिकेट / पुजारा ने प्रथम श्रेणी करियर का 50वां शतक लगाया, ऐसा करने वाले नौवें भारतीय

खेल डेस्क. चेतेश्वर पुजारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले भारत के नौवें बल्लेबाज बन गए। ये उपलब्धि उन्होंने शनिवार को सौराष्ट्र की ओर से कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शतक लगाते हुए हासिल की। मैच के पहले दिन वे 162 रन बनाकर नाबाद लौटे। सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। दोनों ने अपने करियर में 81-81 प्रथम श्रेणी शतक लगाए थे।


इस शतक को लगाकर पुजारा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सक्रिय बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर भी पहुंच गए। उनसे आगे इंग्लैंड के एलिएस्टर कुक (65), पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर (57) और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान हाशिम अमला (52) हैं। इस लिस्ट में 31 साल के पुजारा सबसे युवा हैं।


पुजारा ने 14 चौके और एक छक्का लगाया


सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी का ये मुकाबला राजकोट के माधवराव सिंधिया मैदान पर खेला जा रहा है। शनिवार को मैच के पहले दिन सौराष्ट्र ने पहली पारी में 2 विकेट पर 296 रन बना लिए। दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा 162 रन (14 चौके और 1 छक्का) और शेल्डन जैक्सन 99 रन बनाकर नाबाद थे। पुजारा ने पहले दिन 238 गेंदों का सामना किया और 68.07 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।


प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय

















































बल्लेबाजप्रथम श्रेणी शतक
सुनील गावस्कर 81
सचिन तेंदुलकर81
राहुल द्रविड़68
विजय हजारे60
वसीम जाफर57
दिलीप वेंगसरकर55
वीवीएस लक्ष्मण55
मोहम्मद अजहरुद्दीन54
चेतेश्वर पुजारा50
पॉली उमरीगर49